- चन्द्रमा 7th हाउस में रहेंगे जिससे बिजनस में नए प्रोडक्ट से लाभ होगा।
- सुकर्मा योग के बनने से Business में financial related problem solve होने से आपका बिजनस गति पकड़ेगा। जिससे आपके चेहरे की खुशी लोट आएगी।
- Free lancing and Consultancy Businessman के लिए दिन शुभ संकेत लेकर आया है धन लाभ होने से आर्थिक स्थिति में वृद्धि नजर आएगी।
- वर्कस्प्रेस पर आपको कोई सरप्राइज मिल सकता है।
- Employed Person को Senior के साथ काम करने का मौका मिले तो इसे हाथ से जाने न दें, उनका सानिध्य में आपका बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।
- Love and life partner को feeling को समझने से आपकी लाइफ शानदार चलेगी। “भाषाओं का अनुवाद हो सकता है, भावनाओं का नहीं इन्हें समझना पडता है।
- परिवार के संग बैठकर हंसी-मजाक करें और हल्का-फुल्का माहौल बनाए रखने का प्रयास करें जिससे कठिन समय भी आसानी से कट जाएं |
- फैमिली में आ रहे कुछ बदलाव आपके लिए मिश्रित परिणाम लाएंगे।
- स्टूडेंट्स आर्टिस्ट और स्पॉट्स पर्सन अपने-अपने फिल्ड की बारीकियों को समझे।
- Love Life जी रहे युवाओं के प्रेम संबंध में कुछ तनाव होने की आशंका है, ऐसे में अपने विवेक का प्रयोग करें।
- वर्तमान समय में आपको Personality Development पर ध्यान देना होगा. नए दौर के अनुसार स्वयं को Update करें।
- Joint and muscular pain की समस्या से आप परेशान रहेंगे ।
Namakshar
चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ
22 दिसम्बर से 28 दिसम्बर 2024 साप्ताहिक राशिफल
Week Starting Employed Person को किसी भी काम में लापरवाही करने से बचना होगा वरना गलती करने पर आपको अपने Senior के गुस्से का शिकार होना पड़ सकता है। Office में Enemy and Personal Life में उन लोगों से सावधान रहना होगा जो आपके काम में अक्सर अड़ंगे डालने की जुगत लगाते रहते हैं। सेहत को लेकर Alert हो जाए कोई भी काम जल्दबाजी में करने से बचें और वाहन सावधानी के साथ चलाएं। सेहत और संबंध की दृष्टि से आपके लिए प्रतिकूल कहा जाएगा। ऐसे में लोगों के साथ बात-व्यवहार करते समय विनम्रता से पेश आएं और सोच-समझकर ही बोलें। इसी प्रकार अपना खानपान एवं दिनचर्या सही रखें अन्यथा शारीरिक एवं मानसिक कष्ट झेलना पड़ सकता है। यदि आप रोजी-रोजगार के लिए प्रयासरत हैं तो आपको Mid Week उम्मीद की कोई किरण नजर आ सकती है। आपके द्वारा किए प्रयासों का सकारात्मक फल मिल सकता है। ऐसे में आपको अपने महत्वपूर्ण कार्य को करने के लिए समय चुनना चाहिए। Love Life and Personal Life के लिए भी यह समय अनुकूल साबित होगा। आपका अपने Love Partner के साथ ज्यादा बेहतर Coordination नजर आएगा।
Namakshar
चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ
दिसम्बर राशिफल
मेष राशि
ग्रहों का परिवर्तन
1- 02 दिसम्बर से शुक्र दशम भाव मकर राशि में रहेगे।
2- 06 दिसम्बर से मंगल चतुर्थ भाव कर्क राशि में वक्री रहेगे।
3- 15 दिसम्बर से सूर्य नवम भाव धनु राशि में रहेंगे ।
4- 15 दिसम्बर से बुध अष्टम भाव वृश्चिक राशि में मार्गी रहेंगे।
5- 28 दिसम्बर से शुक्र एकादश भाव कुंभ राशि में रहेंगे ।
प्रिय साथियों आप में आम या फिर खास कोई भी हो महिने में 2 3 दिन ऐसे होते हैं जो बहोत निराशावादी बना
देते हैं। और वो होते हैं मन मस्तिष्क के कारक चन्द्रमा की नेगेटिव पॉजिशन के कारण। आप उन डेट को नोट करें और रहें हर पल सावधान ।
1.2.27.28.29 दिसम्बर को आंठवे
9.10 दिसम्बर को बारहवें
18.19 दिसम्बर को चौथे शुभ तारीख
1.2,7,8,13,14,15,22,23,2427, 28, 29 दिसम्बर को चन्द्रमा गुरू का गजकेसरी योग 14 दिसम्बर तक अष्टम भाव में सूर्य बुध का बुधादित्य योग व 18.19 दिसम्बर को चतुर्थ भाव में चन्द्रमा मंगल का लक्ष्मी योग रहेगा ।
बिजनस एंड वेल्थ
- 02 से 27 दिसम्बर तक गुरू शुक्र का नवम पंचम राजयोग रहेगा जिससे मोबाइल फूड ट्रक, इंटीरियर डिजाइनिंग, मार्केट रिसर्च सर्विसेज, स्पोट्स कोचिंग, सोशल मीडिया कंसल्टर बिजनसमैन की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।
- मंगल की चौथी व आठवीं दृष्टि सप्तम भाव व एकादश भाव पर होने से स्मॉल बिजनेसमैन के लिए धन लाभ के योग बन सकते हैं।
- 14 दिसम्बर तक सप्तम भाव से पापकत्तरी दोष रहेगा जिससे ऑनलाइन ट्यूटर ऑटोमोबाइल सर्विस स्टेशन, फूड डिलीवरी, कैटरिंग बिजनस कुरियर सर्विस बिजनेस से जुड़ना चाहते हैं, तो जांच परख करने के बाद ही आगे बढ़े तो आपके लिए जाने वाला मंथ और इयर बेहतर रहेगा ।
- 14 दिसम्बर तक बुध अष्टम भाव में वक्री रहेंगे जिससे आप फालतु के खचों की तरफ जा सकते है, आप ऐसा करने से बचें आपको अपनी फायनेशियल कंडिशन बेहतर करनी होगी।
- 15 दिसम्बर से सूर्य का सप्तम भाव से 3 11 का सम्बध रहेगा जिससे ट्रेवल एजेंसी ज्वेलरी फेशन, हेंडीक्राफ्ट, ब्यूटी पॉलर, सैलुन, वॉल पेपर, मॉबाइल बिजनसमैन को इयर एंड एमनसी कम्पनी से कोई बडी डील हाथ लग सकती है।
- 28 दिसम्बर से शुक्र एकादश भाव में रहेंगे जिससे बिजनेस की ग्रॉथ बढ़ेगी।
- राजनीति से जुड़े लोगों के लिए दिसम्बर जाते जाते कुछ बेहतर साबित हो सकता है।
जॉब एंड प्रॉफेशन
- महीने की शुरूआत से 14 दिसम्बर तक अष्टम भाव में सूर्य बुध का बुधादित्य योग रहेगा जिससे न्यू ईयर पर करियर के मामलों में कोई बड़ी सफलता आपको प्राप्त हो सकती है।
- गुरू की पाचवीं व नौवीं दृष्टि षष्ठ भाव व दशम भाव पर होने से फोटो स्टूडियों एवं फोटोग्राफी, ग्रॉसरी एंड जनरल स्टोर, डेरी एण्ड स्वीट पार्लर एम्प्लॉइड पर्सन के लिए दिसम्बर मंथ बहुत बढ़िया रहने वाला है। 3. 02 से 27 दिसम्बर तक शुक्र दशम भाव में रहेंगे जिससे एम्प्लॉइड पर्सन को धन के मामलों में कोई परेशानी नहीं होगी धन संबंधित आ रही प्रॉबलम धीरे धीरे दूर होने लगेगी।
- 15 दिसम्बर से बुध अष्टम भाव में मार्गी होगे जिससे आपको किसी गॉवरमेंट फिल्ड में कोई अच्छी नौकरी मिलेगी जिसे पाकर आप और आपका परिवार खुश होगा ।
- मंगल की सातवीं दृष्टि दशम भाव पर होने से अच्छी आमदनी मिलेगी जिससे आप अपनी फैमिली की जरूरतों को कम्पलिट करने में सफल होंगे।
- 28 दिसम्बर से शुक्र एकादश भाव में रहेंगे जिससे अनएम्प्लॉइड पर्सन को अपनी स्किल्स को डेवलप करनी होगी तब ही वो अपनी मनचाही जॉब को प्राप्त कर पाएंगे।
फेमिली लाइफ लव लाइफ एंड रिलेशनशिप
- 02 से 27 दिसम्बर तक शुक्र का सप्तम भाव से 4 10 का सम्बंध रहेगा जिससे लाइफ पार्टनर से दूर रहकर दूसरे शहर में जॉब कर रहे एम्प्लॉइड पर्सन को लाइफ पार्टनर के साथ टाइम स्पेंड करने का टाइम मिल सकता है।
- महीने की शुरूआत से 14 दिसम्बर तक अष्टम भाव में सूर्य बुध का बुधादित्य योग रहेगा जिससे न्यूली मैरिड कपल्स के लिए अच्छा रहने वाला है वो न्यू ईयर पर कहीं बाहर जाने की प्लानिंग बना सकते हैं।
- मंगल की चौथी दृष्टि सप्तम भाव पर होने से लवमेंट के लिए भी मंथ बेहतरीन रहने वाला है, रिश्तें में मजबूती आएगी।
- गुरू का सप्तम भाव से षडाष्टक दोष रहेगा जिससे एनसेस्ट्रल प्रॉपटी से पैसा कमाने के लिए थोड़ी भाग-दौड़ करनी पड़ेगी लेकिर आखिरकर आपके चेहरे पर मुस्कान आ ही जाएगी।
- आपको लाइफ के हर डिसिजन में लाइफ पार्टनर का पूरा सहयोग मिलेगा।
- महीने की शुरूआत से 14 दिसम्बर तक रहेगा जिससे स्पोट्स पर्सन को कई सुनहरे सामना करना पड़ेगा ।
स्टूडेंट्स एंड लर्नर्स
- शनि की सातवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से SSC CHSL, CGL, JE, MTS, CPO कॉम्पिटिटिव स्टूडेंट्स को स्टडी के प्रति गंभीरता रखनी होगी ।
- शिक्षा कारक गुरू द्वितीय भाव में वक्री रहेगे जिससे स्पेशल स्टडी करने वाले स्टूडेंट्स को ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी।
- 15 दिसम्बर से सूर्य का पंचम भाव से नवम पंचम राजयोग रहेगा जिससे Foreign Language Courses, B. Pharma, Biotechnology, Dairy Technology स्टूडेंट्स स्टडी को लेकर आप जो भी फैसला लें, उसमें बड़ों का सहयोग जरुर लें।
- दिसम्बर मंथ छुट्टियों के दौरान किसी पार्ट टाइम कोर्स को ज्वॉइन करेंगे तो आपके लिए फायेदमंद होगा हो सकता है वो आपके लिए फायदेमंद साबित हो।
हेल्थ एंड ट्रेवल
- 14 दिसम्बर तक बुध अष्टम भाव में वक्री रहेंगे जिससे हैल्थ रिलेटेड मामलों में आपको सावधानी बरतने की जरूरत है। जोड़ों में दर्द आदि जैसे स्वास्थ्य संबंधी समस्या परेशान कर सकती है।
- 06 दिसम्बर से मंगल चतुर्थ भाव में वक्री रहेंगे जिससे बदलते मौसम को ध्यान में रखते हुए आपको अपनी डाइट पर ध्यान देना होगा ।
- गुरू की पाचवीं व सातवीं दृष्टि षष्ट भाव व अष्टम भाव पर होने से ट्रेवलिंग करते समय अर्लट रहना आपके लिए बेहतर रहेगा, वरना आप किसी मुशिवत में फंस सकते हैं।
- जिन लोगों को ब्लड प्रेशर रिलेटेड प्रॉबलम है वह अपनी हैल्थ का ख्याल रखें।
उपाय
11 दिसम्बर मोक्षदा एकादशी पर सुख की प्राप्ति के लिए भगवान दामोदर को सिंदूर चढ़ाएं और ॐ गोविंदाय नमः तथा ॐ वामनाय नमः मंत्र का 11-11 बार जाप करें। 15 दिसम्बर मलमास पर अगर आप किसी विशेष कार्य की सफलता सुनिश्चित करना चाहते हैं, तो मलमास के दौरान प्रतिदिन भगवान विष्णु को केसर मिश्रित दूध दक्षिणावर्ती शंख में डालकर अर्पित करें।
26 दिसम्बर सफला एकादशी पर शाम के समय तुलसी के पौधे में गाय के घी का दीपक जलाएं। इससे घर की दरिद्रता दूर हो जाऐगी।
30 दिसम्बर देव पितृ कार्य सोमवती अमावस्या पर पीपल के पेड़ ‘जल में तिल मिलाकर अर्पित करे व केले का दान किसी गरीब को करें। साथ ही अपनी पत्नी या माता को लाल साड़ी उपहार में दें और उनसे छोटे बच्चों को मिठाई का दान करवाएं।
Aries
मेष राशि
जो है, जैसा है यकीन मानों अच्छा है हां…… दूसरों को देखकर ये ख्याल आता होगा,
कि काश उस जैसी जिंदगी मेरी भी होती, काश कि दूसरों जैसी किस्मत मेरी भी होती,
पर नहीं, तुम्हारी जिंदगी का सफर सिर्फ तुम्हारे लिए लिखा है, आज नहीं तो कल उसमें भी अच्छा लिखा है।
पर शर्त ये है तुम्हें यकीन करना होगा दूसरों से ज्यादा तुम्हें खुद को चाहना होगा।।
कितना कुछ सीखते है हम अपने ही जीवन के हालातों से, जीवन में आते जाते लोगों से, अपनी ही बीती बातों से……
लोग आते है चले जाते है और रह जाते है उनके पढ़ाए पाठ….उनसे मिली सिख……
इस तरह से पूरा जीवन सीखने में ही लगा रहता है।
ग्रहो का परिवर्तन
1. 07 मार्च से बुध द्वादश भाव मीन राशि में रहेंगे।
2. 07 मार्च से शुक्र एकादश भाव कुंभ राशि में रहेंगे।
3. 14 मार्च से सूर्य द्वादश भाव मीन राशि में रहेंगे।
4. 15 मार्च से मंगल एकादश भाव कंुभ राशि में रहेंगे।
5. 17 मार्च से शनि एकादश भाव कंुभ राशि में उदय होगे।
6. 26 मार्च से बुध आपकी राशि मेष राशि में रहेंगे।
7. 31 मार्च से शुक्र द्वादश भाव मीन राशि में रहेंगे।
प्रिय साथियों आप में आम या फिर खास कोई भी हो महिने में 2-3 दिन ऐसे होते हैं जो बहोत निराशावादी बना देते हैं। और वो होते हैं मन मस्तिष्क के कारक चन्द्रमा की नेगेटिव पाॅजिशन के कारण। आप उन डेट को नोट करें और रहें हर पल सावधान।
2, 3, 4, 30, 31 मार्च को आंठवे
11,12 मार्च को बारहवें
19,20,21 मार्च को चौथे
शुभ तारीख
1, 7, 8, 13, 14, 19, 20, 21, 27, 28, 29 मार्च को चन्द्रमा-गुरू का गजकेसरी योग, 01 से 06 मार्च तक एकादश भाव में व 14 से 25 मार्च तक द्वादश भाव में सूर्य-बुध बुधादित्य योग, 07, 08 मार्च को दशम भाव में चन्द्रमा-मंगल का लक्ष्मी योग व 14 मार्च तक दशम भाव में रूचक योग रहेगा।
बिजनस एंड वैल्थ
1. 07 से 30 मार्च तक शुक्र एकादश भाव में रहेगे जिससे इस मंथ सोर्स आॅफ इनकम जनरेट होगा जिससे अच्छी स्थिति बनी रहेगी।
2. 07 मार्च से 25 मार्च तक द्वादश भाव में बुध-राहु का जड़त्व दोष रहेगा जिससे अगर आप डेटा एंट्री का काम करते है तो ध्यान से करें थोडी सी मिस्टेक्स से पूरी चतमेमदजंजपवद खराब हो सकता है।
3. 17 मार्च से शनि उदय होगे जिससे यह महिना आपके डिसीजन मेकिंग के लिए बहुत स्ट्रोंग रहेगा। जिससे आपकी बिजनस सेल इंक्रीज होगी।
4. 26 मार्च से बुध की सातवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से मंथ एण्ड में आप बिजनस को और एक्सपांड करने के लिए नए एप्लाॅयज का रिक्रूटमेंट भी कर सकते है।
5. अगर आप टेंªडिंग से पैसा कमा रहे है तो 1,7,8,13,14,19,20,21,27,28,29 मार्च को गजकेसरी योग रहेगा समय अच्छा है, लेकिन ज्यादा देर इसपर न बिताएं।
6. आप अपने काॅन्फीडेंस व पोजिटिव थोटस के कारण बिजनस के हर मुश्किलों को पार करने में सफल रहेंगे।
जाॅब और प्रोफेशन
1. 13 मार्च तक सूर्य एकादश भाव में पापकत्र्तरी दोष में रहेगे जिससे इस मंथ वर्कप्लेस पर वर्क लोड अधिक होने से मैंटली थोड़ा डिस्टर्ब रहेंगे।
2. 07 से 25 मार्च तक बुध की सातवीं दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से जो लोग काॅमर्स, आर्ट, जिओलोजी मैंनेजमेंट और कम्पयूटर फिल्ड से जुडे़ है तो अच्छी खासी ग्रोथ देखने को मिलेगी।
3. 14 मार्च से द्वादश भाव में सूर्य-राहु का ग्रहण दोष रहेगा जिससे आप आॅफिस के कामों में बिजी होने के कारण परिवार को पूरा ध्यान नहीं दे पाएंगे।
4. 15 मार्च से एकादश भाव में मंगल-शनि का अंगारक दोष रहेगा जिससे बढ़ती हुए जरूरतों के मुताबिक आय नहीं रहने से परेशान रहेंगे, आपको ऐसा लगेगा कि करियर में कोई चूक रह गई हैं, जिससे आप पिछड़ रहे हैं।
5. 14 से 25 मार्च तक द्वादश भाव में सूर्य-बुध बुधादित्य योग रहेगा जिससे गोवरनमेंट जाॅब कर रहे जातकों का अपने होम टाउन में ट्रांसफर होने की संभावना घटित हो रही है।
6. मंथ मिड में आपकी शारीरिक क्षमताएं पहले से अच्छी बनी रहेगी जिससे आप अपने कामों को और अच्छी तरह से करने में सक्षम रहेंगे।
फैमिली लव एण्ड रिलेशनशिप
1. 07 मार्च से शुक्र का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे सारे फैसले खुद लेने के बजाय अपने साथी से भी सलाह लें। ऐसा करके आप उन्हें दिखा रहे हैं कि उनकी पसंद मायने रखती है और आप उनकी राय को महत्व देते हैं।
2. गुरू की सातवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से इस मंथ घर परिवार में सभी सदस्यों के साथ आपसी मेल-जोल बनाए रखने का प्रयास करें तथा सभी को अपने विश्वास में लेने का प्रयत्न करेंगे तो परिवार में शांति का माहौल बना रहेगा।
3. 14 मार्च से द्वादश भाव में सूर्य-राहु का ग्रहण दोष रहेगा जिससे माता-पिता के साथ टाइम स्पेंड करें। स्वास्थ्य को लेकर चिंताएं उत्पन्न हो सकती हैं इसलिए माता-पिता के स्वास्थ्य का ख्याल रखें।
4. 31 मार्च से द्वादश भाव में शुक्र-राहु की युति रहेगी जिससे मंथ एण्ड मंे लव रिलेशन में थोडा अप्स एंड डाउंस देखने को मिलेंगे।
स्टूडेंट एण्ड लर्नर
1. गुरू की पाचवीं दृष्टि व 13 मार्च सूर्य की सातवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से गलत संगत का जितना जल्दी हो सके त्याग करें। शिक्षकों से आशीर्वाद प्राप्त करने का प्रयास करें।
2. 14 मार्च से द्वादश भाव में सूर्य-राहु का ग्रहण दोष रहेगा जिससे स्टूडंेटस इधर-उधर ध्यान देने के कारण परीक्षा में कम नम्बर प्राप्त करेंगे।
3. 07 से 25 मार्च तक बुध द्वादश भाव में रहेगे जिससे यदि आप विदेश में पढाई के लिए जाना चाहते हैं तो प्रयासों में सफलता मिल सकती है।
4. शनि की तीसरी दृष्टि गुरू पर होने से स्टूडेन्टस अपनी स्टडी को लेकर गंभीर रहेंगे और अपने सब्जेक्ट की डीप स्टडी करेंगे।
हैल्थ एंड टेªवल
1. 1,7,8,13,14,19,20,21,27,28,29 मार्च को गजकेसरी योग रहेगा तक फैमिली के साथ ट्रिप पर जाने का प्लान बनाइये।
2. 15 मार्च से एकादश भाव में मंगल-शनि का अंगारक दोष रहेगा जिससे किसी तरह के पुराने जोड़ों के दर्द, घुटने के दर्द की समस्या उत्पन्न होने की आशंका है। इस भागदौड़ जिंदगी थोडा खुद पे भी ध्यान दें।
3. अच्छी हैल्थ के लिए फिटस सेन्टर या कोई जिम भी ज्वाइन कर सकते है।
उपाय-
08 मार्च महाशिवरात्रि परः- शिवलिंग पर कच्चा दूध एवं दही चढ़ाते हुए “ऊँ गंगाधराये नमः” मंत्र की एक माला का जाप करें। 20 मार्च आमलकी एकादषी परः– अपने काम का दोगुना लाभ पाना चाहते हैं, तो आपको आंवले के पेड़ को या उसके फल को स्पर्श करके प्रणाम करें। 24 मार्च होली परः- होलिका दहन के समय 7 काली मिर्च ऊसारकर होलिका में अर्पण करें, अगले दिन जहाँ होली जली थी वहाँ की 7 चुटकी राख, 7 तांबे के छेद वाले सिक्के, लाल कपड़े में बांधकर, अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान के मुख्य द्वार पर टांग दें या इस सामग्री को अपनी तिजोरी में रख दें, धन लाभ की प्राप्ति होगी।
…………………….
शत्रु पर पाना चाहते हो जीत
तो करें ये उपाय
वर्तमान दिन में मित्रों बनाने में जितना कठिन होता है शत्रु बनाने में इतना कठिन नहीं होता है क्योंकि शत्रु तो किसी भी कार्य में बाधा उत्पन्न करने में उन्हें आनंद मिलता हैं। कई बार दुश्मनों यानि शत्रुओं की वजह से जीवन में संकट और परेशानियां बढ़ जाती हैं। ऐसे में आप प्रातः काल आप स्नानादि से निवृत्त होकर भगवान शिव और माता पार्वती को सफेद पुष्प अर्पित करे। साथ ही भोलेनाथ को गन्ने के रस से अभिषेक करें, अभिषेक करते समय- ऊँ नमः शिवाय मंत्र का उच्चारण 108 बार करें। साथ ही पार्वती माँ को लाल चुनरी ओढ़ाए। अभिषेक के बाद शिव चालीसा का पाठ करे। सूर्योदय एवं सूर्यास्त, दोनों ही समय किसी प्राचीन शिवमंदिर में दर्शन करके मन ही मन शांति और सुखी जीवन की प्रार्थना करंे।