Guruji Live
WhatsApp.svg

Whatsapp

Instagram_logo_2022.svg

Instagram

1384060

Youtube

Guruji Live

Whatsapp

Instagram

YouTube

Daily Horoscope
Weekly Horoscope
Monthly Horoscpe
Yearly Horoscope
Daily Horoscope
  • चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे ननिहाल में किसी से बहस हो सकती है।
  • Employed Person की Office में चुनातिया बढ़ सकती है, Staff कम होने से दूसरे का काम भी संभालना पड़ सकता है।
  • Employed Person को उचित लाभ न मिलने से मन खिन्न रहेगा, लेकिन तनाव न लेते  हुए भविष्य की Planning करनी चाहिए।
  • व्यापार में बिना सोचे-समझे लिए गए निर्णय पछतावा का कारण बन सकते हैं, जो भी निर्णय लें वह घर के बड़े बुजुगों से विचार विमर्श करके ले तो ज्यादा अच्छा होगा।
  • Business में New Proposal मिल सकते हैं, जल्दबाजी में आकर हामी भरने से बचना चाहिए।
  • Students के लिए दिन लगभग सामान्य ही रहने वाला है, शाम के समय 31st को देखते हुए दोस्तों यारों के साथ समय व्यतीत करने का मौका मिल सकता है।
  • संतान की गतिविधियों पर पैनी निगाह बनाएं रखनी होगी, वरना वह गलत संगत में पड़ सकते हैं।
  • Rules and Regulation के साथ आप आगे बढे न तो स्वयं के सिद्धांतों को भंग होने दें और न ही घर के अनुशासन टूटने पाए इस बात का ध्यान रखें।
  • सेहत को ठीक रखने के लिए दवा के साथ मानसिक चिंताओं से भी दूरी बना कर रखनी होगी।
  • Sports Person को  Physical Health पर ध्यान देना होगा।

Namakshar

 

इ, उ, ए, ओ, वा, वि, वू, वे, वो

Weekly Horoscope

22 दिसम्बर से 28 दिसम्बर 2024 साप्ताहिक राशिफल

 

Week Starting अपनी Energy and Money का Management करके चलते हैं तो आपके द्वारा किए गये प्रयासों का सकारात्मक फल प्राप्त हो सकता है। कुछ एक बड़े खर्चों के साथ हो सकती है। आपका अधिकांश समय अपनी Personal Problem का Solution निकालने में खर्च हो सकता है। संतान से जुड़ी समस्या अथवा घर के किसी बुजुर्ग की सेहत आपकी चिंता का बड़ा विषय बन सकती है। हालांकि कठिन समय में आपके अपने काफी मददगार साबित होंगे। Office में Senior and Personal Life में Best Friend and Relative तन-मन-धन से सहयोग करते नजर आएंगे। Life से जुड़ी तमाम तरह की समस्याओं का सामना करने के बाद भी आर्थिक प्रगति करते नजर आएंगे। यदि आपने पूर्व में Investment किया है तो आपको Weekend तक उससे बड़े धन लाभ की प्राप्ति हो सकती है। Businessman को मनचाहा लाभ प्राप्त होगा। Business Related कोई बड़ी Deal संभव है। जिसके जरिए आप Business को Extend करने में सफल होंगे। रिश्ते-नाते की दृष्टि से अनुकूल रहने वाला है। Family Member के प्रेम-व्यवहार बढ़िया बना रहेगा। Love Partner के साथ सुखद पल बिताने के अवसर प्राप्त होंगे। Married Life सुखमय बनी रहेगी। जीवन से जुड़ी तमाम उलझनों को सुलझाने में Life Partner मददगार साबित होगा।

Namakshar

 

चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ

Monthly Horoscpe

दिसम्बर मंथ का  राशिफल

वृषभ राशि

ग्रहों का परिवर्तन 

  1. 02 दिसम्बर से शुक्र नवम भाव मकर राशि में रहेगे ।
  2. 06 दिसम्बर से मंगल तृतीय भाव कर्क राशि में वक्री रहेंगे।
  3. 15 दिसम्बर से सूर्य अष्टम भाव धनु राशि में रहेंगे ।
  4. 15 दिसम्बर से बुध सप्तम भाव वृश्चिक राशि में मार्गी रहेंगे।
  5. 28 दिसम्बर से शुक्र दशम भाव कुंभ राशि में रहेंगे।

प्रिय साथियों आप में आम या फिर खास कोई भी हो महिने में 2-3 दिन ऐसे होते हैं जो वहोत निराशावादी बना

देते हैं। और वो होते हैं मन मस्तिष्क के कारक चन्द्रमा की नेगेटिव पॉजिशन के कारण। आप उन डेट को नोट करें और रहें हर पल सावधान ।

3, 4, 30, 31 दिसम्बर को आठवे

11, 12 दिसम्बर को बारहवें

20, 21 दिसम्बर को चौथे

शुभ तारीख

1, 2, 7, 8, 13, 14, 15, 22, 23, 24, 27, 28, 29 दिसम्बर को चन्द्रमा-गुरू का गजकेसरी योग 14 दिसम्बर तक सप्तम भाव में सूर्य बुध का बुधादित्य योग, 18,19 दिसम्बर को तृतीय भाव में चन्द्रमा-मंगल का लक्ष्मी योग व इस पुरे महीने दशम भाव में शश योग रहेगा।

बिजनस एंड वेल्थ

  1. महीने की शुरूआत से 14 दिसम्बर तक सप्तम भाव में सूर्य बुध का बुधादित्य योग बनाएंगे जिससे ट्रेडिंग विजनस, मैट्रिमोनी कैटरिंग, वेडिंग प्लानर ऑनलाइन रिसर्च बिजनेसमैन की मार्केट पर पकड़ मजबूत रहेगी।
  2. सप्तम भाव के लॉर्ड मंगल का सप्तम भाव से नवम पंचम राजयोग रहेगा जिससे किसी की सलाह लेकर शेयर बाजार, म्यूचुअल फंड्स प्रॉपटी वगैरह में इन्वेस्टमेंट करना शुभ रहेगा।
  3. गुरू की सातवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से जिससे फ्रीलांस राइटिंग, कॉचिंग या कंसलटिंग, ई बुक राईटर, ब्लागिंग बिजनेस एक्सपेंसेज पर पकड़ रखने के लिए आपको एक्स्ट्रा एफर्ट्स करने होंगे।
  1. 15 दिसम्बर से बुध सप्तम भाव में मार्गी होगे जिससे लेडिज रेडिमेड गारमेंट, गिफ्ट शॉप, कार वॉश, रिसेलिंग बिजनस, जेम और जेली मेकिंग, फर्टिलाजर बिजनस को कानूनों के दायरे में रहकर चलाना कोई आपसे सीखे।
  2. शनि की दशवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से जिससे पिछले मंथ से स्मूद बिजनेस स्पीड पकड़ सकता है।
  3. गुरू का एकादश भाव से 3 11 का सम्बंध रहेगा जिससे कॉस्मेटिक आइटम, पेट फूड स्टोर, फुटवियर, कार्ड प्रिंटिंग, आइसक्रीम पार्लर, मोबाईल एसेसरिज विजनेसमैन को दिसम्बर मंथ एंड इयर एंड में बढ़िया प्रॉफिट और पब्लिसिटी मिल सकती है।

जॉब एंड प्रोफेशन

  1. षष्ठ भाव के लॉर्ड शुक्र 02 से 27 दिसम्बर तक नवम भाव में रहेंगे जिससे आपकी मैनेजिरीयल स्किल्स और वर्किंग आपको एक अच्छा टीम लीडर बनाकर उभारेगी।
  2. मंगल की चौथी व आठवीं दृष्टि षष्ठ भाव व दशम भाव पर होने से आप अपने काम को और बढ़िया करने और वर्क के प्रति डेडिकेटेड रहने से न्यू ईयर पर आपके प्रमोशन के चांसेज बढ़ेंगे।
  3. महीने की शुरूआत से 14 दिसम्बर तक सप्तम भाव में सूर्य बुध का बुधादित्य योग बनाएंगे जिससे प्राइवेट जॉब आसानी से मिल सकता है।
  1. दशम भाव में शनि स्वगृही होकर शश योग बनाकर विराजित होने से गवर्नमेंट एम्प्लॉई का ट्रांसफर उनकी मनचाहे स्थान पर हो सकता है।
  2. 15 दिसम्बर से सूर्य का षष्ठ भाव व दशम भाव से 3-11 का सम्बंध रहेगा जिससे आपकी अच्छी परफॉर्मेंस से सीनीयर्स एंड जूनियर्स को इम्प्रेस करने में आप सफल होंगे।
  3. 28 दिसम्बर से दशम भाव में शुक्र-शनि की युति रहेगी जिससे वेडिंग कंसल्टेंट, कस्टमाइंड ज्वेलरी, एडवरटाइजिंग कँपेन डेवलेपर एम्प्लॉइड पर्सन को वर्कप्लेस पर कोई बड़ी रेस्पॉनिविलिटि दि जा सकती है।

फेमिली लाइफ, लव लाइफ एंड रिलेशनशिप

  1. 02 से 27 दिसम्बर तक गुरू-शुक्र का नवम पंचम राजयोग रहेगा जिससे फॅमिली में खुशहाली और प्रेम बनाए रखने में आप की हरसंभव कोशिश रहेगी।
  2. गुरू की सातवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से अपने पार्टनर के साथ दिल से जुड़े रहेंगे। साथ ही न्यू ईयर पर संतान के साथ छुट्टियों को एंजॉय करेंगे।
  3. 06 दिसम्बर से सप्तम भाव के लॉर्ड मंगल तृतीय भाव में वक्री होगे जिससे मॅरीड लाइफ में मिसअंडरस्टैंडिंग दूर होने से आपकी परेशानियां बढ़ेगी।
  4. महीने की शुरूआत से 14 दिसम्बर तक सप्तम भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग बनाएंगे जिससे हर रिश्ते में सच्चा प्रेम और समर्पण सुख शांति ला सकतें हैं. ये ही आपके जीवन का मूलमंत्र रहेगा ।
  5. शनि की दशवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से लव लाइफ और फैमिली लाइफ के लिहाज से दिसम्बर मंथ आपके लिए गुड न्यूज वाला हो सकता है।

स्टूडेंट्स एंड लर्नर्स

  1. मंगल का पंचम भाव से 3 11 का सम्बंध रहेगा जिससे स्टूडेंट्स कॉचिंग क्लास में अपने पूरे एफर्ट्स के साथ पढ़ते देखे जाएंगे।
  2. गुरू की पाचवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से IBPS PO, Clerk, SBI PO, Clerk, NABARD Grade A कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स को टॉप करने के लिए रिवीजन पर पूरा ध्यान रहेगा ।
  3. 15 दिसम्बर से पंचम भाव के लॉर्ड बुध सप्तम भाव में मार्गी होगे जिससे CA, CS, HR, MBA, BCOM, MCOM, MSC हायर एजुकेशन में स्टूडेंट्स और लर्नर्स वेस्ट परफॉर्मेंस दे पाएंगे।
  4. राहु की सातवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप या दूसरे बेनिफिट्स मिलते मिलते रह जाएंगे ।

हेल्थ एंड ट्रेवल

  1. मंगल की चौथी दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से हैत्थ के मामले में आप डाइटीशियन की सलाह से जान सकेंगे कि परफैक्ट डाइट, प्रेजेंट टाइम में परफेक्ट और फिट रख पाएंगे।
  2. 14 दिसम्बर तक षष्ठ भाव से पापकर्त्तरी दोष रहेगा जिससे फैमिली मेंबर्स की हैल्थ पर ध्यान रखना चाहेंगे पर आप रख नहीं पाएंगे ।
  3. 15 दिसम्बर से सूर्य अष्टम भाव में रहेंगे जिससे सदी की छुट्टियों में स्मॉल फॅमिली ट्रिप पर आपके घर अतिथि आ सकते हैं, आप उनकी मेहमान नवाजी में संभवतया कोई कमी नहीं छोड़ेंगे।

उपाय

11 दिसम्बर मोक्षदा एकादशी पर धन की प्राप्ति के लिए भगवान दामोदर को कमल गट्टे चढ़ाएं और साथ ही भगवान विष्णु के त्रिविकरम और मधुसूदन स्वरूप का भी स्मरण करें।

15 दिसम्बर मलमास पर अगर आपके परिवार का कोई भी सदस्य कर्ज से परेशान हैं, तो अगले 30 दिनों के दौरान पड़ने वाले शनिवार को सुबह स्नान के बाद पीपल के पेड़ में जल डालें और साथ ही तेल का दीपक जलायें।

26 दिसम्बर सफला एकादशी पर पीले रंग की धातु के लोटे में गंगाजल डालकर उसमें थोड़ी सी पिसी हुई हल्दी मिलाएं और उसमें एक सिक्का डाल कर अपने ऊपर से सात बार उतार कर बहते पानी में फेंक दें। इससे वैवाहिक जीवन सुखी रहेगा।

30 दिसम्बर देव पितृ कार्य सोमवती अमावस्या पर शनिदेव का तेल से अभिषेक करें व निर्धन को अन्न का दान करें। किसी सुहागिन को सुहाग का सामान दान करें ।

Yearly Horoscope

Taurus

 
।। श्री गणेशाय नम:।।
 
पॉजीटिव प्वॉइंट:– आपकी राशि वृषभ होने के कारण आप बहुत अधिक कठिन परिश्रम करने वाले, मेहनती एवं नेतृत्व करने का गुण आप में सर्वोपरि रहता है, यह गुण जन्म से मृत्यु तक विद्यामान रहता हैं। बाल्यावस्था में भी यह गुण भली प्रकार परिलक्षित हुआ होगा। आप अपना अग्रणीपन, वर्चस्व, प्रधानता छोड़ नहीं सकते हैं। यदि आप प्रबंधकीय कार्य, प्रशासन के नेतृत्व का कार्य संभाल लें, तो सर्वाधिक उन्नति कर सकते हैं। उन्नति करने की गति व भावना अपेक्षाकृत तीव्र होती है।  
 
नेगेटिव प्वॉइंट:- बाहरी दिखावा, तड़क-भड़क, कुछ हद तक कामी एवं भोगी कहे जा सकते हैं। स्त्रियों का सानिध्य प्राप्त करना, घूमना-फिरना, मनोरंजन, प्रेमालाप तथा एक्सट्रा मैरिटल अफेयर इनकी कमजोरी कहीं जा सकती है। 
 
बिजनस एण्ड वैल्थ
1. साल की शुरूआत में गुरू की सप्तम भाव पर दृष्टि होने से स्वयं का इनेपदमेे तमसंजमक करने के इच्छुक हैं उनके लिये भी यह वर्ष अच्छा रहेगा। आप अपने स्वयं का business related, अपनी ability का भरपूर प्रयोग कर इस बेहतर साल में मिलने वाले अवसरों का लाभ आप उठा सकते हैं।
2. 20 फरवरी से 07 मार्च तक बुध का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे साल 2024 में आपको कोई बड़ी व्यापारिक जिम्मेदारी मिल सकती है। पिछले समय में की गई मेहनत का फल भी आपको इस साल मिल सकता है। 
3. 01 मई से गुरू का आपकी राशि में रहेगे जिससे इस वर्ष कुछ बड़ी financial deals में profit earn करना आसान रहेगा। आपको अच्छी-खासी कामयाबी प्राप्त होगी। 30 जून से शनि वक्री होगे जिससे financial problems के बाद कुछ mid year से सामना हो सकता है। 
4. 19 मई से 12 जून तक शुक्र आपकी राशि में स्वगृही होकर मालव्य योग बनाए होने से Force, media, medical, food and beverages, textile, fashion, animation related business वाले इस राशि के जातकों को ज्यादा फायदा हो सकता है। 
5. 09 अक्टूबर से गुरू वक्री रहेगे जिससे Year ending में आपको में कोई छोटा-मोटा धोखा हो सकता है, aware रहें। 
 
जॉब एण्ड प्रोफेशन
1. 15 जनवरी से 13 फरवरी तक सूर्य शत्रु राशि मकर रहेगे जिससे Year 2024 starting 2024 में कामकाज में कुछ areas में problems का सामना करना पड़ेगा। 
2. 19 मई से 12 जून तक शुक्र आपकी राशि में स्वगृही होकर मालव्य योग बनाए होने से education, aviation, medical, website designing, media, costumes and clothing, sales & service, food and beverages related field में अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए पूरे जोश और उत्साह के साथ लगे रहने से job लोगों के काम बनते चले जाएंगे।  
3. इस पुरे साल दशम भाव में शश योग रहेगा जिससे carrier के लिहाज से नया साल 2024 औसत ही कहा जा सकता है। कहा गया है कि कड़ी मेहनत का कोई विकल्प नहीं है और आप अपनी कड़ी मेहनत से ही इस साल को करियर के दृष्टिकोण से सुखद रहने वाला बना सकते हैं। 
4. 16 अगस्त से 16 सितम्बर तक सूर्य चतुर्थ भाव में स्वगृही रहेगे जिससे अपने boss को कुछ खास कर दिखाने में successful हो सकते हैं और आपके प्रमोशन की बात आगे बढ़ सकती है। 
5. मई, जून, अगस्त, नवम्बर महीने में government job हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं उनकी यह इच्छा इस वर्ष पूरी हो सकती है, बशर्ते प्रयास बढ़िया रहे। 
 
फैमिली, लव एण्ड रिलेशनशिप
1. गुरू का सप्तम भाव से षड़ाष्टक दोष रहेगा जिससे साल 2024 family matters के लिहाज से शुरुआत में कुछ अच्छे संकेत नहीं दे रहा है। साल की पहली तिमाही में गृहक्लेश, मन-मुटाव, लड़ाई-झगड़े कुछ बढ़ने की संभावना है। 
2. 31 मार्च से 24 अप्रैल तक शुक्र का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे कुछ पुराने गिले-शिकवों, रिश्तों में पड़ी गांठों को छोड़कर आंशिक शांति के योग तो बन ही जाएंगे। आपके जीवन में परिवार में किसी खुशखबरी के आने के शुभ संकेत मिल रहे हैं। कुंवारे जातकों के जिंदगी में कोई नया व्यक्ति आ सकता है। 
3. 30 जून से शनि वक्री, 24 अगस्त से 18 सितम्बर तक शुक्र नीच राशि कन्या में रहेगे जिससे Love life के नजरिए से नचे-कवूदे से भरा रहने वाला है, तो आप अपनी ओर से पूरी सावधानी अवश्य बरतिएगा। ups&downs के साथ, गाड़ी पटरी पर चलती रहेगी। 
4. 09 अक्टूबर से गुरू वक्री होगे जिससे family expenses के कुछ अधिक बढ़ने से कुछ mental stress बना रहेगा। 
5. Family पर वैसे पूरे वर्ष आपका प्रभाव बढ़िया रहेगा और आप सबको साथ लेकर चल पाने में सक्षम रह पाएंगे, पर फिर भी इस aspect से आप खुद पूरी तरह से satisfy नहीं रहेंगे, इस तरह के वहम ना पालें। 
 
स्टूडेंट्स एण्ड लर्नर
1. गुरू का पंचम भाव से षड़ाष्टक दोष रहेगा जिससे साल 2024 की शुरुआत से Marchऔर फिर 05 अगस्त से 29 अगस्त तक बुध वक्री रहेंगे जिससे ।नहनेज के दौरान का समय आपके लिए कुछ अधिक August रह सकता है, तो इस समय में धैर्य और परिश्रम भी अधिक रखना होगा। 
2. 1 मई से गुरू की पाचवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से Higher education  प्राप्त करने के मार्ग में कुछ बाधाएं आएंगी, लेकिन आपकी मेहनत रंग भी जरूर लाएगी। उच्च शिक्षा पाने वाले छात्रों को भी अच्छे अवसरों की प्राप्ति होगी। उच्च शिक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए भी, ये समय अच्छा रहेगा। 
3. नए Institute में admission के लिए apply करना चाहते हैं या फिर competitive exams के लिए studies शुरू करनी हों तो आप अपना form अप्रैल, मई, सितम्बर, अक्टूबर, नवम्बर में fill करके submit करें, बढ़िया रहेगा। स्वाध्याय आरंभ करने के लिए भी ये तारीखें favorable सिद्ध हो सकती हैं। 
4. आप competitive exams में सफलता प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपको पूरे समय कड़ी मेहनत करनी होगी। 
 
हैल्थ एण्ड ट्रैवल 
1. राहु का षष्ठ भाव से षड़ाष्टक दोष रहेगा जिससे इस नए साल 2024 के start में आपकी health कुछ कमजोर हो सकती है। February से May तक का समय स्वास्थ्य के लिहाज से सही नहीं है। आपको गठिया, अपच जैसी समस्याएं परेशान कर सकती हैं। 
2. 30 जून से शनि वक्री रहेंगे जिससे आपका स्वास्थ्य उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। इस साल इस राशि के कुछ जातकों को अक्सर घबराहट की शिकायत भी रह सकती है इसलिए समय-समय पर doctor से advice  लेते रहें ताकि अपने अच्छे स्वास्थ्य का आनंद ले पाएं। 
3. आपको अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देना होगा, काम और आराम के बीच में balance करें। वर्ष के मध्य से आप अच्छी health का आनंद ले सकेंगे। 
4. साल के बीच में और अंत में जो भी travelling आप करेंगे वो favourable हो सकती हैं। इस साल विदेश यात्रा के साधारण योग भी बन रहे हैं। इस साल कुछ खास प्रयोजन पूर्ण करने की यदि जरूरत आन पड़े तो सेहत और यात्रा के लिहाज से अप्रैल, जून, अगस्त, नवम्बर, दिसम्बर में शुभ रह सकता है। 
 
Be Alert –  15 जनवरी से 13 फरवरी तक सूर्य शत्रु राशि मकर व 13 फरवरी से 14 मार्च तक सूर्य शत्रु राशि  कुंभ में रहंेगे, 30 जून से 15 नवम्बर तक शनि वक्री रहेंगे। 05 अगस्त से 28 अगस्त तक बुध वक्री रहेंगे, 09 अक्टूबर से साल के अंत तक गुरू वक्री रहेंगे।
 
Life Changing Moment – 31 मार्च से 24 अप्रैल तक शुक्र मीन राशि उच्च के, 1 मई से गुरू वृषभ राशि में रहेगे। इस पूरे साल शश योग रहेगा। 19 मई से 12 जून तक शुक्र आपकी राशि में स्वगृही होकर मालव्य योग बनाएगें। 
 
सफलता का सूत्र:- यहां मैं एक बात कहना चाहूंगा कि किसी भी कार्य के प्रति अगर आपके मन में यह भाव है कि, अगर आप सोचते हैं कि आप कर सकते हैं, तो आप अवश्य कर पाएंगें इसी बात को ध्यान में रखते अपनी नकारात्मक सोच को बदलें। गलत जिद ना करें। सदा सत्य बोले, क्योंकि सत्य में सौ हाथियों का बल होता है। 
वृषभ राशि के लि ए रत्न, व्रत एवं उपासना
रत्न – हीरा/ओपल/जरकन
व्रत – शुक्रवार का व्रत।
उपासना – मां दुर्गा की उपासना, दुर्गा सप्तशती का पाठ करना/करवाना, दोनों नवरात्रा तथा गुप्त नवरात्रा में व्रतादि करना। सफेद वस्तु, चावल, दूध, दही, घृत का दानादि करना शुभ रहेगा। 
उपाय:- आप शुक्रवार के दिन सफेद चंदन की माला से ऊँ शुं शुक्राय नमः मंत्र के जाप करें। शुक्रवार का व्रत, दुर्गा सप्तसती का पाठ करना, दोनों नवरात्रा तथा गुप्त नवरात्रा में व्रतादि करना। शुक्र यंत्र की विधिवत् पूजा एवं सफेद वस्त्र में सफेद पुष्प लेकर अपनी कुलदेवी को अर्पण करना लाभदायी रहेगा। सफेद वस्तु, चावल, दूध, दही, घृत का दानादि करना शुभ रहेगा।
 
Numerology के According वर्ष 2024 (2+0+24=8) की total 8 होती। चंद्रमा और राहु के प्रभाव से यानि 2 और 4 से बनने वाले शनि के अंक 8 को उतार-चढ़ाव देने वाला रह सकता है। क्योंकि अंक 8 स्थायित्व के कारक है लेकिन दो चंद्रमा के अंक और एक राहु के अंक से मिलकर बनने के कारण उतार चढ़ाव के बाद स्थायित्व मिलने के संकेत मिल रहे हैं।
Numerology के According वर्ष 2024 में शुक्र के प्रभाव के कारण इस वर्ष आपमें सुंदर उत्साह देखने को मिल सकता है। real estate, Vehicle, finance और marital related मामलों में इस वर्ष एवरेज Result मिल सकते हैं।  
 
Life Changing Resolution :- यह लोग अपनी लाइफ में बैलेंस बनाना हमेशा से पसंद करते है। यह साल लक आपकी फेवर में रहेगा और करियर में ऊंचाईयों तक छूते नजर आएंगे। अपनी HONESTY बनाए रखें बस थोड़ा ब्।स्ड रहें अपने गुस्से पर कंट्रोल रखें। रिश्तों के संबंध में, अपने प्रियजनों की देखभाल को प्राथमिकता देना महत्वपूर्ण है। हैल्थ को ज्यादा इंर्पोटेंस दें और हैप्पी रहे। ज्यादा से ज्यादा हंसे और हर जगह से नॉलेज लें। कुल मिलाकर, यह साल वृषभ राशि वाले आराम की मुद्रा में रहेंगे।
 

मित्र अलफाबेट:- E, U, V

शत्रु  अलफाबेट:- M, N, B
 

लक्की नम्बर एण्ड कलर:- वृषभ राशि के लिए 3, 5, 6, 8 लक्की नम्बर तथा हरा, काला, सफेद कलर शुभ रहेगा।

Close
Must Read

Follow Us

100% Satisfaction

Guru Ji Live by Astro Indra Prakash is all you need to get your problems solved in life and lead a much better life. We assure it will work, and satisfied with result than chat with us we help and provide best solution, if you don't Believe than no need to pay. Please Read Our Terms & Condition Before Pay.

Note: Note: We apologize to inform you that the delivery time for Kundali orders has been extended from 5 to 10 days. We appreciate your patience and understanding during this adjustment period. Our team is working diligently to ensure timely and accurate delivery.

NO REFUND AND CANCELLATION
Don’t pay if you don’t love it!

Privacy Policy | Terms & Condition | Contact Us

© 2025 Guruji Live. All rights reserved