- चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे ननिहाल में किसी से बहस हो सकती है।
- Employed Person की Office में चुनातिया बढ़ सकती है, Staff कम होने से दूसरे का काम भी संभालना पड़ सकता है।
- Employed Person को उचित लाभ न मिलने से मन खिन्न रहेगा, लेकिन तनाव न लेते हुए भविष्य की Planning करनी चाहिए।
- व्यापार में बिना सोचे-समझे लिए गए निर्णय पछतावा का कारण बन सकते हैं, जो भी निर्णय लें वह घर के बड़े बुजुगों से विचार विमर्श करके ले तो ज्यादा अच्छा होगा।
- Business में New Proposal मिल सकते हैं, जल्दबाजी में आकर हामी भरने से बचना चाहिए।
- Students के लिए दिन लगभग सामान्य ही रहने वाला है, शाम के समय 31st को देखते हुए दोस्तों यारों के साथ समय व्यतीत करने का मौका मिल सकता है।
- संतान की गतिविधियों पर पैनी निगाह बनाएं रखनी होगी, वरना वह गलत संगत में पड़ सकते हैं।
- Rules and Regulation के साथ आप आगे बढे न तो स्वयं के सिद्धांतों को भंग होने दें और न ही घर के अनुशासन टूटने पाए इस बात का ध्यान रखें।
- सेहत को ठीक रखने के लिए दवा के साथ मानसिक चिंताओं से भी दूरी बना कर रखनी होगी।
- Sports Person को Physical Health पर ध्यान देना होगा।
Namakshar
इ, उ, ए, ओ, वा, वि, वू, वे, वो
22 दिसम्बर से 28 दिसम्बर 2024 साप्ताहिक राशिफल
Week Starting अपनी Energy and Money का Management करके चलते हैं तो आपके द्वारा किए गये प्रयासों का सकारात्मक फल प्राप्त हो सकता है। कुछ एक बड़े खर्चों के साथ हो सकती है। आपका अधिकांश समय अपनी Personal Problem का Solution निकालने में खर्च हो सकता है। संतान से जुड़ी समस्या अथवा घर के किसी बुजुर्ग की सेहत आपकी चिंता का बड़ा विषय बन सकती है। हालांकि कठिन समय में आपके अपने काफी मददगार साबित होंगे। Office में Senior and Personal Life में Best Friend and Relative तन-मन-धन से सहयोग करते नजर आएंगे। Life से जुड़ी तमाम तरह की समस्याओं का सामना करने के बाद भी आर्थिक प्रगति करते नजर आएंगे। यदि आपने पूर्व में Investment किया है तो आपको Weekend तक उससे बड़े धन लाभ की प्राप्ति हो सकती है। Businessman को मनचाहा लाभ प्राप्त होगा। Business Related कोई बड़ी Deal संभव है। जिसके जरिए आप Business को Extend करने में सफल होंगे। रिश्ते-नाते की दृष्टि से अनुकूल रहने वाला है। Family Member के प्रेम-व्यवहार बढ़िया बना रहेगा। Love Partner के साथ सुखद पल बिताने के अवसर प्राप्त होंगे। Married Life सुखमय बनी रहेगी। जीवन से जुड़ी तमाम उलझनों को सुलझाने में Life Partner मददगार साबित होगा।
Namakshar
चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ
दिसम्बर मंथ का राशिफल
वृषभ राशि
ग्रहों का परिवर्तन
- 02 दिसम्बर से शुक्र नवम भाव मकर राशि में रहेगे ।
- 06 दिसम्बर से मंगल तृतीय भाव कर्क राशि में वक्री रहेंगे।
- 15 दिसम्बर से सूर्य अष्टम भाव धनु राशि में रहेंगे ।
- 15 दिसम्बर से बुध सप्तम भाव वृश्चिक राशि में मार्गी रहेंगे।
- 28 दिसम्बर से शुक्र दशम भाव कुंभ राशि में रहेंगे।
प्रिय साथियों आप में आम या फिर खास कोई भी हो महिने में 2-3 दिन ऐसे होते हैं जो वहोत निराशावादी बना
देते हैं। और वो होते हैं मन मस्तिष्क के कारक चन्द्रमा की नेगेटिव पॉजिशन के कारण। आप उन डेट को नोट करें और रहें हर पल सावधान ।
3, 4, 30, 31 दिसम्बर को आठवे
11, 12 दिसम्बर को बारहवें
20, 21 दिसम्बर को चौथे
शुभ तारीख
1, 2, 7, 8, 13, 14, 15, 22, 23, 24, 27, 28, 29 दिसम्बर को चन्द्रमा-गुरू का गजकेसरी योग 14 दिसम्बर तक सप्तम भाव में सूर्य बुध का बुधादित्य योग, 18,19 दिसम्बर को तृतीय भाव में चन्द्रमा-मंगल का लक्ष्मी योग व इस पुरे महीने दशम भाव में शश योग रहेगा।
बिजनस एंड वेल्थ
- महीने की शुरूआत से 14 दिसम्बर तक सप्तम भाव में सूर्य बुध का बुधादित्य योग बनाएंगे जिससे ट्रेडिंग विजनस, मैट्रिमोनी कैटरिंग, वेडिंग प्लानर ऑनलाइन रिसर्च बिजनेसमैन की मार्केट पर पकड़ मजबूत रहेगी।
- सप्तम भाव के लॉर्ड मंगल का सप्तम भाव से नवम पंचम राजयोग रहेगा जिससे किसी की सलाह लेकर शेयर बाजार, म्यूचुअल फंड्स प्रॉपटी वगैरह में इन्वेस्टमेंट करना शुभ रहेगा।
- गुरू की सातवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से जिससे फ्रीलांस राइटिंग, कॉचिंग या कंसलटिंग, ई बुक राईटर, ब्लागिंग बिजनेस एक्सपेंसेज पर पकड़ रखने के लिए आपको एक्स्ट्रा एफर्ट्स करने होंगे।
- 15 दिसम्बर से बुध सप्तम भाव में मार्गी होगे जिससे लेडिज रेडिमेड गारमेंट, गिफ्ट शॉप, कार वॉश, रिसेलिंग बिजनस, जेम और जेली मेकिंग, फर्टिलाजर बिजनस को कानूनों के दायरे में रहकर चलाना कोई आपसे सीखे।
- शनि की दशवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से जिससे पिछले मंथ से स्मूद बिजनेस स्पीड पकड़ सकता है।
- गुरू का एकादश भाव से 3 11 का सम्बंध रहेगा जिससे कॉस्मेटिक आइटम, पेट फूड स्टोर, फुटवियर, कार्ड प्रिंटिंग, आइसक्रीम पार्लर, मोबाईल एसेसरिज विजनेसमैन को दिसम्बर मंथ एंड इयर एंड में बढ़िया प्रॉफिट और पब्लिसिटी मिल सकती है।
जॉब एंड प्रोफेशन
- षष्ठ भाव के लॉर्ड शुक्र 02 से 27 दिसम्बर तक नवम भाव में रहेंगे जिससे आपकी मैनेजिरीयल स्किल्स और वर्किंग आपको एक अच्छा टीम लीडर बनाकर उभारेगी।
- मंगल की चौथी व आठवीं दृष्टि षष्ठ भाव व दशम भाव पर होने से आप अपने काम को और बढ़िया करने और वर्क के प्रति डेडिकेटेड रहने से न्यू ईयर पर आपके प्रमोशन के चांसेज बढ़ेंगे।
- महीने की शुरूआत से 14 दिसम्बर तक सप्तम भाव में सूर्य बुध का बुधादित्य योग बनाएंगे जिससे प्राइवेट जॉब आसानी से मिल सकता है।
- दशम भाव में शनि स्वगृही होकर शश योग बनाकर विराजित होने से गवर्नमेंट एम्प्लॉई का ट्रांसफर उनकी मनचाहे स्थान पर हो सकता है।
- 15 दिसम्बर से सूर्य का षष्ठ भाव व दशम भाव से 3-11 का सम्बंध रहेगा जिससे आपकी अच्छी परफॉर्मेंस से सीनीयर्स एंड जूनियर्स को इम्प्रेस करने में आप सफल होंगे।
- 28 दिसम्बर से दशम भाव में शुक्र-शनि की युति रहेगी जिससे वेडिंग कंसल्टेंट, कस्टमाइंड ज्वेलरी, एडवरटाइजिंग कँपेन डेवलेपर एम्प्लॉइड पर्सन को वर्कप्लेस पर कोई बड़ी रेस्पॉनिविलिटि दि जा सकती है।
फेमिली लाइफ, लव लाइफ एंड रिलेशनशिप
- 02 से 27 दिसम्बर तक गुरू-शुक्र का नवम पंचम राजयोग रहेगा जिससे फॅमिली में खुशहाली और प्रेम बनाए रखने में आप की हरसंभव कोशिश रहेगी।
- गुरू की सातवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से अपने पार्टनर के साथ दिल से जुड़े रहेंगे। साथ ही न्यू ईयर पर संतान के साथ छुट्टियों को एंजॉय करेंगे।
- 06 दिसम्बर से सप्तम भाव के लॉर्ड मंगल तृतीय भाव में वक्री होगे जिससे मॅरीड लाइफ में मिसअंडरस्टैंडिंग दूर होने से आपकी परेशानियां बढ़ेगी।
- महीने की शुरूआत से 14 दिसम्बर तक सप्तम भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग बनाएंगे जिससे हर रिश्ते में सच्चा प्रेम और समर्पण सुख शांति ला सकतें हैं. ये ही आपके जीवन का मूलमंत्र रहेगा ।
- शनि की दशवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से लव लाइफ और फैमिली लाइफ के लिहाज से दिसम्बर मंथ आपके लिए गुड न्यूज वाला हो सकता है।
स्टूडेंट्स एंड लर्नर्स
- मंगल का पंचम भाव से 3 11 का सम्बंध रहेगा जिससे स्टूडेंट्स कॉचिंग क्लास में अपने पूरे एफर्ट्स के साथ पढ़ते देखे जाएंगे।
- गुरू की पाचवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से IBPS PO, Clerk, SBI PO, Clerk, NABARD Grade A कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स को टॉप करने के लिए रिवीजन पर पूरा ध्यान रहेगा ।
- 15 दिसम्बर से पंचम भाव के लॉर्ड बुध सप्तम भाव में मार्गी होगे जिससे CA, CS, HR, MBA, BCOM, MCOM, MSC हायर एजुकेशन में स्टूडेंट्स और लर्नर्स वेस्ट परफॉर्मेंस दे पाएंगे।
- राहु की सातवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप या दूसरे बेनिफिट्स मिलते मिलते रह जाएंगे ।
हेल्थ एंड ट्रेवल
- मंगल की चौथी दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से हैत्थ के मामले में आप डाइटीशियन की सलाह से जान सकेंगे कि परफैक्ट डाइट, प्रेजेंट टाइम में परफेक्ट और फिट रख पाएंगे।
- 14 दिसम्बर तक षष्ठ भाव से पापकर्त्तरी दोष रहेगा जिससे फैमिली मेंबर्स की हैल्थ पर ध्यान रखना चाहेंगे पर आप रख नहीं पाएंगे ।
- 15 दिसम्बर से सूर्य अष्टम भाव में रहेंगे जिससे सदी की छुट्टियों में स्मॉल फॅमिली ट्रिप पर आपके घर अतिथि आ सकते हैं, आप उनकी मेहमान नवाजी में संभवतया कोई कमी नहीं छोड़ेंगे।
उपाय
11 दिसम्बर मोक्षदा एकादशी पर धन की प्राप्ति के लिए भगवान दामोदर को कमल गट्टे चढ़ाएं और साथ ही भगवान विष्णु के त्रिविकरम और मधुसूदन स्वरूप का भी स्मरण करें।
15 दिसम्बर मलमास पर अगर आपके परिवार का कोई भी सदस्य कर्ज से परेशान हैं, तो अगले 30 दिनों के दौरान पड़ने वाले शनिवार को सुबह स्नान के बाद पीपल के पेड़ में जल डालें और साथ ही तेल का दीपक जलायें।
26 दिसम्बर सफला एकादशी पर पीले रंग की धातु के लोटे में गंगाजल डालकर उसमें थोड़ी सी पिसी हुई हल्दी मिलाएं और उसमें एक सिक्का डाल कर अपने ऊपर से सात बार उतार कर बहते पानी में फेंक दें। इससे वैवाहिक जीवन सुखी रहेगा।
30 दिसम्बर देव पितृ कार्य सोमवती अमावस्या पर शनिदेव का तेल से अभिषेक करें व निर्धन को अन्न का दान करें। किसी सुहागिन को सुहाग का सामान दान करें ।
Taurus
मित्र अलफाबेट:- E, U, V
लक्की नम्बर एण्ड कलर:- वृषभ राशि के लिए 3, 5, 6, 8 लक्की नम्बर तथा हरा, काला, सफेद कलर शुभ रहेगा।